Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जालाैन जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्रों ने नर्सिंग फैकल्टी और मेडिकल प्रशासन पर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। नर्सिंग छात्रों ने कालेज प्रशासन के सामने मांगाें काे लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
मेडिकल छात्र नितीश का आराेप है कि हमें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। फैकल्टी वाले पैसे लेते हैं और अगर हम शिकायत करते हैं, तो हमें धमकाया जाता है। हमारी आवाज सुननी होगी। छात्रा काजल त्रिपाठी ने बताया कि हम छात्राओं को सुरक्षित माहौल चाहिए। फैकल्टी मेंबर्स द्वारा छेड़छाड़ की शिकायतों को दबाया जाता है। हम डर के साथ नहीं पढ़ सकते। छात्रा खुशी ने बताया कि हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हम चुप नहीं बैठेंगे।
छात्रों का कहना है कि फैकल्टी सदस्य परीक्षा में बैठने के लिए 20 हजार रुपये तक की रिश्वत मांगते हैं। रिश्वत न देने पर उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया जाता है। कई छात्राओं ने बताया कि फैकल्टी मेंबर्स उन्हें परेशान कर रहे हैं। जब वे इसकी शिकायत करती हैं तो उन्हें नंबर काटने और एकेडमिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अरविंद त्रिवेदी ने छात्रों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की शिकायतों की जांच की जाएगी। अगर किसी फैकल्टी मेंबर पर गलत व्यवहार का आरोप सिद्ध होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद छात्र शांत हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा