Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिला पुलिस ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित खुद को कुख्यात गैंगस्टर नवीन बाली बताकर व्यापारियों को धमका रहा था। पुलिस की संयुक्त टीम स्पेशल स्टाफ और थाना आदर्श नगर ने आरोपित को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया।
उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपित की पहचान सोनीपत निवासी संजय (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक लिखी हुई पर्ची बरामद हुई है जिसमें एक व्यापारी का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।
डीसीपी के अनुसार शिकायतकर्ता ने 24 जुलाई को थाना आदर्श नगर में शिकायत दी कि उसे 3 जुलाई को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर नवीन बाली बताया और एक करोड़ की रंगदारी मांगी। पहले तो शिकायतकर्ता ने इसे मजाक समझकर अनदेखा किया, लेकिन 20 जुलाई की रात 8:28 बजे फिर से उसी नंबर से धमकी भरा कॉल आया। डर के चलते शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपित की पहचान गांव रामपुर कुंडल, सोनीपत निवासी संजय के रूप में की। टीम ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा।
पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपित संजय ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पहले दिल्ली के निजी दफ्तरों में काम करता था लेकिन तनख्वाह से असंतुष्ट होकर उसने नौकरी छोड़ दी। सोशल मीडिया और समाचारों से प्रेरित होकर उसने रंगदारी वसूलने की योजना बनाई और व्यापारियों को डराने के लिए खुद को गैंगस्टर नवीन बाली बताना शुरू कर दिया। उसने इस साजिश में व्यापारी के एक सहयोगी राहुल राठी को भी शामिल किया था, जो पीड़ित के व्यवसायिक मामलों को संभालता था। फिलहाल पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित के अन्य साथी कौन हैं और क्या वह इससे पहले भी इस तरह की किसी वारदात में शामिल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी