एयरफोर्स स्कूल बना अंतर विद्यालीय शतरंज प्रतियोगिता का चैम्पियन
34 अंक बनाकर नवजीवन मिशन इंटरनेशनल स्कूल बना उपविजेता


34 अंक बनाकर नवजीवन मिशन इंटरनेशनल स्कूल बना उपविजेता


34 अंक बनाकर नवजीवन मिशन इंटरनेशनल स्कूल बना उपविजेता


गोरखपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। युवा चेतना समिति के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित डॉ. एसपी अग्रवाल अंतर विद्यालीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन नवजीवन मिशन इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 175 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 10 फिडे रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे। रैपिड आधार पर पांच चक्रों में खेले गए इस मैच में 38.5 अंक बनाकर एयरफार्स स्कूल ने अंतर विद्यालीय शतरंज के चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं 34 अंक बनाकर मेजबान नवजीवन मिशन इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता बना। वहीं 32 अंक बनाकर एकेडमिक ग्लोबल तीसरे स्थान पर रहा।

व्यक्तिग स्पर्धा में सब जूनियर वर्ग में टाइब्रेक के आधार पर लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर के सम्यक सिंह ने 5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं सेंट जुड स्कूल के हिमांशु कुमार ने 5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। एयरफोर्स स्कूल के अर्थव मिश्रा 4 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग में बालिका वर्ग में सेंट जुड स्कूल की आरना त्रिपाठी ने 4 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहीं। वहीं दूसरे स्थान पर 4 अंक बनाकर एचपी स्कूल की अदविका पांडेय रहीं। तीसरे स्थान पर 2 अंक बनाकर पीएन नेशनल पब्लिक स्कूल की अंतरा पाठक रहीं।

जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में टाइब्रेक के आधार पर लिटिल फ्लावर स्कूल के रक्षित शेखर द्विवेदी 4.5 अंक बनाकर विजेता बने। वहीं केद्रीय विद्यालय के आर्यन 4.5 अकं बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल के आदित्य कुमार गुप्ता 4.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी ग्रुप के बालिका वर्ग में लिटिल फ्लावर स्कूल चरगांवा की तुषिता तेजस्वी 4 अंक बनाकर पहले स्थान पर, केद्रीय विद्यालय की प्रगति 3 अंक बनाकर दूसरे स्थान तथा तीसरे स्थान पर केद्रीय विद्यालय की शालिनी 3 अंक लेकर रहीं।

सीनियर वर्ग के बालक वर्ग में टाइब्रेक के आधार पर विरेन्द्र नाथ गांगुली मेमोरियल स्कूल के लक्ष्मीनारायण द्विवेदी 5 अंक बनाकर पहले स्थान पर, जेपी एजुकेशन एकेडमी के मो. अरमान खान 5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर एवं सेंट पॉल स्कूल के शाश्वत सिंह 4 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं इसी वर्ग के बालिका वर्ग में पीएन नेशनल स्कूल की सलोनी 3 अंक बनाकर पहले स्थान, नवजीवन स्कूल की सलोनी शर्मा 3 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर तथा सेंट जोसफ स्कूल की अन्नया जायसवाल 3 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहीं।

अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अतुल सर्राफ प्रबंध निदेशक एस्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स, प्रो. अनुभूति दूबे अधिष्ठाता छात्र कल्याण गोरखपुर विश्वविद्यालय, आशुतोष अग्रवाल, प्रो शिव शरण दास संरक्षक युवा चेतना समिति, डॉ एपी गुप्ता प्रतियोगिता चेयरमैन, मांधाता सिंह अध्यक्ष युवा चेतना समिति,जितेंद्र सिंह सचिव गोरखपुर जिला शतरंज संघ ने शील्ड, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने शील्ड, ट्रॉफी ओर मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर एसएनए नितेश श्रीवास्तव रहे।

इसके पूर्व प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अतुल सर्राफ ने कहा कि जीवन में सरल एवं साकरात्मक रहना हमे शतरंज का खेल सिखाता है l विशिष्ट अतिथि प्रो अनुभूति दुबे ने कहा की शतरंज से मानसिक तर्क शक्ति का विकास होता है और भविष्य की योजनाओ को बनाने मे मदद मिलती है। प्रतियोगिता के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन सिरिल कोस्टा, प्रिंसिपल नव जीवन मिशन इंटरनेशनल स्कूल ने किया। मंच संचालन विनोद पांडेय और शिक्षिका आयुषी ने किया। प्रतियोगिता का सफल बनाने में डॉ आलोक सिह, महेश गर्ग, प्रेमदत्त कालिया, अजीत यादव, करिश्मा भाटिया, अनूप कुमार, खुशबू निषाद, कोमल सिंह अमितेश आनंद, निहाल सोनकर, मंजीत, मनोरमा, आदि का सराहनीय योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय