Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 26 जुलाई (हि.स.)। बिहार सरकार द्वारा सेवानिवृत पत्रकारों की पेंशन राशि को बढ़ाकर 15 हजार किये जाने का नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) ने स्वागत किया है।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर और महासचिव कृष्णकांत ओझा ने कहा है कि पिछले कई वर्षों से पत्रकारों व पत्रकार संगठनों की ओर से यह मांग की जा रही थी।
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, बिहार के प्रदेश अध्य्क्ष राकेश प्रवीर और महासचिव कृष्णकांत झा ने सेवानिवृत्त पत्रकारों की पेशन में बढ़ोतरी के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी का आभार व्यक्त किया है। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को पहले से ही मासिक 15 हजार रुपये पेंशन मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ही सुबह बिहार के पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना को बढ़ा दिया है। नीतीश कुमार ने सुबह-सुबह इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है। उन्होंने संबंधित विभाग को राज्य के सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन के तौर पर देने का निर्देश दिया है। इससे पहले नीतीश सरकार ने समाजिक सुरक्षा पेंशन सेवा को भी 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी