नारनौल: ‘ठाकुरजी’ की मूर्ति को किया खंडित
नारनौल: ‘ठाकुरजी’ की मूर्ति को किया खंडित


नारनाैल, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के गांव कलवाड़ी स्थित एक मंदिर में भगवान ठाकुरजी की मूर्ति को बदमाशों ने खंडित कर दिया। घटना के बाद से गांव के लोगों में रोष बना हुआ है। शनिवार को इस बारे में एक पंचायत का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी तादाद में गांव के मौजिज लोग मौजूद रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गांव कलवाड़ी निवासी कंवर सिंह ने बताया कि मूर्ति को खंडित करने की शिकायत पुलिस को दी गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बारे में प्रशासन को सूचना दी जानी चाहिए, जिसके बाद उन्होंने रिसीवर बीडीपीओ कनीना तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।

ज्ञात हो कि इसी माह नारनौल के कुलताजपुर रोड स्थित 12 ज्योतिर्लिंग एवं नौ नाथों के मंदिर में भी कुछ बदमाशों ने शिवालय में भगवान कार्तिकेय जी की मूर्ति को खंडित कर दिया था, जिसको लेकर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है। वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही मूर्ति तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला