सोनीपत: स्वच्छता और हरियाली को समर्पित नगर निगम का अभियान
सोनीपत: मोहन नगर में सघन स्वच्छता अभियान चलाते हुए


सोनीपत, 26 जुलाई (हि.स.)। स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने

गांव लिबासपुर और मोहन नगर में सघन स्वच्छता अभियान चलाया। शनिवार को नगर निगम मेयर

राजीव जैन के नेतृत्व में हुए इस अभियान में नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनके शीघ्र

समाधान का आश्वासन भी दिया गया।

मेयर ने बताया कि स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए

रविवार की सुबह जागृति धाम में शहर की सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापारिक संगठनों

और सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। उद्देश्य है अपना

शहर स्वच्छ हो की भावना को जन-जन तक पहुंचाना।

इस अवसर पर सिविल अस्पताल के सामने स्थित मैदान में केंद्रीय

रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण और हरियाली का संदेश

भी दिया गया। राजीव जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा

लेकर पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में नगर निगम पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।

इस मुहिम में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है।

अभियान में पार्षद, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य

सहयोगी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना