शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर लाखों की संख्या में कार्यकर्ता पहुचेंगे पटना
राजीव जायसवाल व अन्य


कटिहार, 26 जुलाई (हि. स.)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक आनंद भवन कटिहार में पार्टी के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद की अध्यक्षता में आज हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सह खाद्य विभाग आयोग के सदस्य कटिहार जिला के विशेष प्रभारी अंगद कुशवाहा और कटिहार जिला प्रभारी डॉ. सुरेश मेहता मौजूद थे।

बैठक में मुख्य रूप से पार्टी द्वारा आयोजित शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर 5 सितंबर को मिलर हाई स्कूल, पटना में होने वाले परिसीमन सुधार, संवैधानिक अधिकार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।

राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार जायसवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और पूरे बिहार से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे।

जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद ने कहा कि कटिहार जिला से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके लिए तैयारी समिति का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि बस और रेलगाड़ी से कार्यकर्ता कटिहार से पटना 4 सितंबर को रवाना होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह