नगर निगम ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' कार्यक्रम का किया आयोजन
निगमायुक्त अश्वनी कुमार के साथ जोनल उपायुक्त, वरिष्ठ अधिकारी


नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और नागरिक सहभागिता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार को द्वारका स्थित वेगास मॉल में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर निगमायुक्त अश्वनी कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने जागरूकता अभियान के तहत कहा कि दिल्ली को स्वच्छ रखना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है और इसके लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करने की अपील की और इस बात पर जोर दिया कि शहर को स्वच्छ रखने में सामुदायिक भागीदारी आवश्यक है।

अपने संबोधन में निगमायुक्त अश्वनी कुमार ने 'स्वच्छ, हरित और सुरक्षित दिल्ली' के लिए सामूहिक नागरिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम अगस्त माह से पुरी दिल्ली के सभी क्षेत्रों, सभी स्कूलों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों में गहन स्वच्छता अभियान चलाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कि वे इस अभियान से जुडे और दिल्ली को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें क्योंकि एक स्वच्छ शहर पूरे देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करता है।

अश्वनी कुमार ने कहा कि स्वच्छता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वच्छता बनाए रखने में मौजूद सफाई कर्मचारी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में विशेष रूप से घरेलू और व्यक्तिगत स्तर पर अपशिष्ट निपटान की आदतों में अभी भी सुधार की आवश्यकता है।

इस जागरूकता अभियान में स्वच्छता में सामुदायिक भूमिका विषय पर नुक्कड़ नाटक और मैजिक शो प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका और निगम स्कूल की पूर्व छात्रा अंकिता मालवीया ने सामुदायिक भागीदारी पर संगीतमय प्रस्तुतियां दीं।

इस पहल का उद्देश्य जनता को प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं और डेंगू और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों से निपटने के लिए स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक करना भी था।

इस कार्यक्रम में विभिन्न पृष्ठभूमियों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें निवासी, आगंतुक, गैर सरकारी संगठन, आरडब्ल्यूए सदस्य और दिल्ली नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।

कार्यक्रम का समापन एक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ जिसमें सक्रिय नागरिकों के प्रयासों को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता में बेहतर भागीदारी के लिए 'स्वच्छता शपथ' दिलाई गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी