Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा बुकिंग पोर्टल की आईआरसीटीसी पोर्टल पर हुई लांचिंग- मण्डला, डिण्डोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी में कला और शिल्प केन्द्रों के निर्माण और रीवा के वेंकट भवन के संरक्षण कार्य के लिए हुआ एमओयू
भोपाल, 26 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार शाम को रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चित्रकूट में भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजनांतर्गत मंदाकिनी के किनारे राघव घाट, भरत घाट पर लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से विशिष्ट आध्यात्मिक अनुभवों को विकसित करने के कार्यों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश के युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए 15.62 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित शहडोल फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया। यह संस्थान नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) से मान्यता प्राप्त है और डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ-साथ भारत सरकार, पर्यटन मंत्रालय की हुनर से रोजगार तक जैसी निःशुल्क योजनाएं भी संचालित करेगा, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा बुकिंग पोर्टल का IRCTC पोर्टल पर बुकिंग सुविधा को लॉन्च किया। यह सेवा प्रदेश के मुख्य शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, सतना, रीवा और सिंगरौली के बीच संचालित हो रही है।
ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल को लॉन्च
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के पर्यटन ग्रामों में विकसित ग्रामस्टे को डिजिटल बुकिंग प्रणाली से जोड़ते हुए होम स्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इससे स्थानीय होमस्टे अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर MakeMyTrip, EaseMyTrip, yatra.com जैसे प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTAs) के माध्यम से आसानी से बुक हो सकेंगे, जिससे उन्हें अधिक दृश्यता और बुकिंग दर मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की गरिमामयी उपस्थित में मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी में कला और शिल्प केंद्रों के निर्माण के लिए ग्राम सुधार समिति, एम.एम. फाउंडेशन और समर्थ संस्था के साथ समझौता ज्ञापन किया गया है। यह समझौता रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन के तहत स्थानीय कला और हस्तकला के संरक्षण, प्रशिक्षण, उत्पादन और महिलाओं व कारीगरों को आजीविका के अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही प्रदेश पर्यटन बोर्ड और दो प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों - बारकोड एंटरटेनमेंट और क्विकी डिजिटल - के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। यह साझेदारी मध्य प्रदेश की खूबसूरती, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन स्थलों की कहानियों को सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवाओं सहित व्यापक दर्शकों तक पहुंचाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में रीवा के वेंकट भवन के संरक्षण कार्य के लिए संस्कृति विभाग द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र को लैटर ऑफ अवॉर्ड जारी किया गया है। लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि से संरक्षण और विकास के कार्य किए जाएंगे।
चार प्रमुख निवेशकों को लेटर ऑफ अलॉटमेंट
कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश पर्यटन ने राज्य में पर्यटन में निवेश को बढ़ावा देने के लिए चार प्रमुख निवेशकों को लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) जारी किए। जारी किए गए LOA के अनुसार, सिद्धार्थ सिंह तोमर भोपाल को रायसेन जिले के ढकना चपना में 4.653 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। उनके द्वारा भूमि पर होटल/रिसॉर्ट के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसी तरह, में प्रयास पावर भोपाल को विदिशा जिले के नेहरयाई में 2 हेक्टेयर भूमि पर 3.00 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। जबलपुर में, में अफोर्ड मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड नन्हाखेड़ा में 0.405 हेक्टेयर पर एक करोड़ रुपये का निवेश करेगा, और मेसर्स सिद्धिविनायक कंस्ट्रक्शन, जबलपुर नरसिंहपुर के ग्राम कुमरोड़ा में 3.805 हेक्टेयर पर लगभग तीन करोड़ रुपये का निवेश कर रिसॉर्ट / होटल का निर्माण करेंगे।
रीवा में आयोजित कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट (एमपीटीएम) की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका आयोजन 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक भोपाल में किया जाएगा। रीवा के साथ, ग्वालियर (12-13 अगस्त 2025) और इंदौर (20-21 सितंबर 2025) में भी ऐसे ही क्षेत्रीय कॉन्क्लेव आयोजित किए जा रहे हैं, जो हमारी समग्र रणनीति का हिस्सा हैं।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह, द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप की डॉ. ज्योत्सना सूरी, राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद सतना गणेश सिंह, अभिनेत्री सान्विका सिंह और अभिनेता मुकेश तिवारी सहित निवेशक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर