Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम जिले के केशवपुरम थाना पुलिस ने लूटपाट के एक मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने त्रि नगर स्थित हंसा पुरी रोड पर एक कोल्ड ड्रिंक होलसेलर की दुकान में हथियारों के बल पर लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपितों की पहचान विजय एन्क्लेव, डाबड़ी निवासी विजय (22), मॉडल टाउन निवासी शिवम (21), मॉडल टाउन निवासी श्रवण (22) और ओंकार नगर निवासी ओमजी (21) के रूप में हुई है।
डीसीपी के अनुसार सात जुलाई को लगभग शाम 4 बजे, शिकायतकर्ता और उसका सहयोगी दीपक गर्ग अपनी गोदाम में बैठे थे। इसी दौरान तीन युवक एक काली मोटरसाइकिल पर आए। जिनमें से दो हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और कैश काउंटर की चाबी मांगने लगे। उन्होंने पिस्टल और चाकू दिखाकर धमकी दी और जबरन कैश और शिकायतकर्ता का बटुआ जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड था, लूटकर फरार हो गए। तीसरा आरोपित बाहर मोटरसाइकिल पर तैयार खड़ा था। आरोपित करीब तीन लाख रुपये लूट के फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आरोपित त्रि नगर से ओंकार नगर की ओर से आए थे और घटना के बाद रामपुरा रेड लाइट होते हुए नानक प्याऊ गुरुद्वारा की ओर भागे।
सीसीटीवी व तकनीकी विश्लेषण से उनकी चोरी की बाइक का नंबर मिला, जो 6 जुलाई को थाना बुराड़ी क्षेत्र से चोरी हुई थी। इसके बाद संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चारों आरोपिताें को नानक प्याऊ गुरुद्वारा, डीटीसी पार्क, मॉडल टाउन से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में चारों आरोपिताें ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने जल्दी पैसे कमाने के लिए अपराध की राह अपनाई। गिरफ्तार आरोपित विजय पहले भी लूट के एक मामले में शामिल पाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी