ठाठरी में देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस
ठाठरी में देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस


डोडा 26 जुलाई (हि.स.)। डोडा ज़िले का ठाठरी शहर देशभक्ति के गौरव से गूंज उठा जब 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर का एक प्रमुख आकर्षण ठाठरी में 50 फुट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण था जो राष्ट्रवाद और कारगिल युद्ध के नायकों के प्रति सम्मान का एक विशाल प्रतीक है।

इस अवसर पर बोलते हुए डोडा के ज़िला विकास आयुक्त हरविंदर सिंह ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सर्वोच्च बलिदान की सराहना करते हुए उन्हें पूरे देश के लिए साहस और देशभक्ति का शाश्वत प्रतीक बताया।

इस स्मृति समारोह में वरिष्ठ नागरिक, सैन्य और पुलिस अधिकारी, पूर्व सैनिक, छात्र और क्षेत्र के निवासी उपस्थित थे। युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिसके बाद राष्ट्रगान और देशभक्ति के भावपूर्ण गीतों की गूंज पूरे स्थल पर सुनाई दी।

वक्ताओं ने हमारे सैनिकों के बलिदान को याद रखने के महत्व पर ज़ोर दिया और युवाओं से एकता, वीरता और राष्ट्र निर्माण के आदर्शों को बनाए रखने का आह्वान किया। ठाठरी में आयोजित स्मृति समारोह में भारतीय सेना के अधिकारियों, डीडीसी सदस्य ठाठरी, विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, छात्रों और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उनकी उपस्थिति ने इस अवसर की गरिमा को और बढ़ा दिया क्योंकि युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रगान और ओजस्वी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और समृद्ध बना दिया जो पूरे आयोजन स्थल पर गूंजते रहे और सभी उपस्थित लोगों में गर्व और एकता की गहरी भावना का संचार किया। नागरिकों और अधिकारियों, दोनों की सामूहिक भागीदारी ने सशस्त्र बलों के बलिदान के प्रति जिले के अटूट सम्मान को उजागर किया और राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के मूल्यों के महत्व को सुदृढ़ किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता