Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 26 जुलाई (हि.स.)l कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ गोरखपुर महानगर इकाई ने कारगिल शहीद शिव सिंह छेत्री की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और विजय दिवस मनाया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पल्लू ने कहा कि भारत के जांबाज सैनिकों ने जब-जब आवश्यकता पड़ी है भारत की सैन्य शक्ति को साबित किया है।
उन्हाेंने कहा कि, कारगिल में जिस प्रकार से दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने का काम हमारी सेना ने किया था यह हमारी सेना के शौर्य गाथा को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे विश्व को हमारी सेना के पराक्रम से परिचित कराया और यह बता दिया कि भारत की सेना विश्व में किसी से कम नहीं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू सुरक्षा सेवा संघ महानगर अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पल्लू एडवोकेट, महानगर महामंत्री पूजा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अनूप सोनी,खेल संभाग की संयोजिका प्रियंका, आकाश, संजीव, सूरज, दीपिका, दिव्यांजलि, प्रकृति, नव्या, अमोल, अभिनव, खुशी, हर्ष, आयुष, आशी, अवन्या सहित महानगरी कार्यकर्ता एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय