वाराणसी में 'कारगिल विजय दिवस' उत्साह पूर्ण माहौल में सैन्य धूमधाम से मना
39 जीटीसी में 'कारगिल विजय दिवस' में शामिल सैन्य अफसर


39 जीटीसी में 'कारगिल विजय दिवस' में शामिल सैन्य अफसर


—सैनिकों के शौर्य और साहस को याद किया गया

वाराणसी,26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छावनी क्षेत्र स्थित 39 जीटीसी (गोरखा प्रशिक्षण केन्द्र) में शनिवार को 'कारगिल विजय दिवस' उत्साह पूर्ण माहौल में सैन्य धूमधाम से मनाया गया। विजय दिवस पर आयोजित समारोह में कारगिल-द्रास-मुशकोह सेक्टरों में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले व घायल हुए सैनिकों के शौर्य और साहस को याद किया गया। जिन्होंने कारगिल-द्रास-मुशकोह सेक्टरों में भारतीय क्षेत्र से पाकिस्तानी सैनिकों और मुजाहिदों को खदेड़ने के लिए अदम्य वीरता और अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना लड़ाई लड़ी । इस अवसर पर, 39 जीटीसी, वाराणसी में युद्ध स्मारक पर ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता, स्टेशन कमांडर, वाराणसी की उपस्थिति में सैन्य अधिकारियों, जेसीओ और अन्य रैंकों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात्, 'ऑपरेशन विजय' के भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को स्टेशन कमांडर और श्रीमती ज्योति दत्ता, वरिष्ठ निदेशक, परिवार कल्याण संगठन ने सम्मानित किया। गौरतलब हो कि यह दिन 1999 के कारगिल संघर्ष के दौरान पाकिस्तान पर भारत की सैन्य विजय का प्रतीक है । कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पूरे भारत में उन शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाई जाती है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए । इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिक, विशिष्ट नागरिक और स्कूलों के बच्चे भी बहादुर भारतीय सेना के जवानों का सम्मान करने के लिए मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी