Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 26 जुलाई(हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि सेवानिवृत्त कमौडोर अंशुमान दत्त, सेवानिवृत्त कैप्टन अशोक तिवारी, सेवानिवृत्त कमांडर जे.एस. राजावत एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आलोक कुमार साहा ने शहीदों को नमन करते हुए पुष्पचक और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आलोक कुमार साहा ने बताया की भारतीय सेना ने विषम और विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए कारगिल युद्ध में अदम्य साहस और देश प्रेग का परिचय दिया। देश की आन बान और शान पर शहीद होने वाले सैनिक हमारे लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल है। राष्ट्र आज उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उन सभी परिवारों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अजमेर के सदस्यों एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय व रैक्सकों के स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष