निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव
जानकारी देते एसपी सिटी


घर से महेन्द्रपुरी में चौका बर्तन साफ करने के लिए निकली थी महिला

झांसी, 26 जुलाई (हि.स.)। उप्र के झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड स्थित महेन्द्रपुरी कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। महिला की पहचान चम्पा रायकवार के रूप में उसके भतीजे के द्वारा की गई है।

शनिवार को सीपरी बाजार पुलिस को सूचना मिली कि महेन्द्रपुरी कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। चौकी प्रभारी दीपक धामा ने बताया कि मृतक महिला की पहचान उसके भतीजे ने चम्पा रायकवार निवासी सूती मिल के रूप में की। चम्पा कल शाम से घर से महेन्द्रपुरी में चौका बर्तन करने की बात कहकर निकली थी। वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतिका के मुंह में कपड़ा घुसा था और उसके कान से खून निकल रहा था। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। वही चौकी प्रभारी ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। जब वह मौके पर पहुंचे उस समय सूचना देने वाले ने महिला के शव पर कपड़ा ढक दिया था। उन्होंने कहा कि महिला की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी।

इनका है कहना

इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सीपरी बाजार स्थित महेन्द्रपुरी कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान में 40 वर्षीय महिला चम्पा रैकवार का शव मिला है। शव पर किसी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। किसी भी प्रकार के संदेह को स्पष्ट करने के लिए फील्ड यूनिट फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई थी। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया