Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हर रोग, हर मरीज के लिए एक समर्पित समाधान
कोरबा, 26 जुलाई (हि. स.)। जमनीपाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की जब भी बात होती है, तो एक नाम सबसे पहले सामने आता है जीवन आशा अस्पताल। अत्याधुनिक सुविधाओं, कुशल चिकित्सकों और मरीज-केंद्रित सेवाओं की बदौलत यह अस्पताल अब क्षेत्र के लोगों के लिए न केवल एक इलाज का केंद्र है, बल्कि भरोसे और विश्वास का प्रतीक भी बन गया है।
सभी प्रमुख बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे
जीवन आशा अस्पताल में मरीजों को एक ही स्थान पर हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, मेडिसिन, डायलिसिस, फिजियोथेरेपी, और आपातकालीन सेवाएँ सहित लगभग सभी प्रमुख चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। 50 बिस्तरों वाले इस मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में हर रोग के लिए अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात हैं। सप्ताह के विभिन्न दिनों में रायपुर और कोरबा से आने वाले सुपर- स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम भी यहां परामर्श और उपचार प्रदान करती है, ताकि जटिल रोगों में भी मरीजों को स्थान बदलने की आवश्यकता न पड़े।
उन्नत उपकरणों और सुविधाओं से लैस चिकित्सा केंद्र
अस्पताल में मॉडल ऑपरेशन थिएटर, सेंट्रल आईसीयू, एनआईसीयू (नवजात शिशु गहन देखभाल इकाई),।लेबर ओटी, डिजिटल एक्स-रे, फुल-फ्लेज्ड पैथोलॉजी लैब, 24x7 इमरजेंसी, फार्मेसी और फिजियोथेरेपी यूनिट की सुविधा उपलब्ध है। यह सभी सुविधाएं इस अस्पताल को जमनीपाली ही नहीं, बल्कि पूरे कोरबा जिले में एक आधुनिक और भरोसेमंद अस्पताल के रूप में स्थापित करती हैं।
औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण जमनीपाली और आसपास की सड़कों पर दुर्घटनाओं की घटनाएं आम हैं। ऐसे में जीवन आशा अस्पताल की ट्रॉमा केयर यूनिट गंभीर घायलों के लिए त्वरित और जीवनरक्षक उपचार का केंद्र बन चुकी है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब समय पर इलाज से मरीजों की जान बचाई गई।
जीवन आशा अस्पताल में एमडी मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक सर्जन,गायनेकोलॉजिस्ट,पीडियाट्रिशिइन, एनेस्थेटिस्ट और फिजियोथेरेपिस्ट जैसे विशेषज्ञ डॉक्टर दिन-रात सेवा में लगे रहते हैं। इलाज के दौरान मरीज और उनके परिजन दोनों को पूरी जानकारी और सुविधा के साथ उपचार लाभ दिया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी