तीज के अवसर पर जयपुर शहर में किया यातायात व्यवस्था में बदलाव
यातायात पुलिस जयपुर का मालखाना निस्तारण अभियान की शुरुआत:जब्त वाहनों को रिलीज कराओं, अन्यथा वाहन होंगे नीलाम


जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 27 व 28 जुलाई की शाम 6 बजे तीज माता की सवारी निकाली जायेगी। जिसके चलते 27 व 28 जुल को यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी।

तीज माता की सवारी के दौरान सामान्य यातायात पुराना पुलिस मुख्यालय के पीछे व जलेब चौक में से होकर सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ सकेगा।

तीज माता की सवारी के दौरान सामान्य यातायात आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ जा सकेगें।

तीज माता की सवारी के दौरान सामान्य यातायात चीनी की बुर्ज की तरफ से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक आतिश बाजार तथा सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ सकेगा।

तीज माता की सवारी के दौरान रामनिवास बाग चौराहा, न्यूगेट चौराहा से चौडा रास्ता में जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

तीज माता की सवारी के दौरान बडी चौपड से त्रिपोलिया की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को बडी चौपड से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

तीज माता की सवारी त्रिपोलिया से निकलने के बाद चौडा रास्ता से आने चाले सामान्य यातायात को त्रिपोलिया से बडी चौपड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

तीज माता की सवारी त्रिपोलिया गेट से बाहर आने से पूर्व छोटी चौपड से त्रिपोलिया की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को छोटी चौपड से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

तीज माता की सवारी छोटी चौपड पर आने से पूर्व अजमेरी गेट, संजय सर्किल, चौगान चौराहा से छोटी चौपड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

तीज माता की सवारी चौगान चौराहा पर आने से पूर्व बारह भाईयों का चौराहा, लंगर के बालाजी, ब्रह्मपुरी बस स्टैण्ड से चौगान चौराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

तीज माता की सवारी ताल कटोरा रोड पर आने से पूर्व पोन्ड्रिक पार्क की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

तीज माता सवारी के दौरान परकोटा क्षेत्र में सभी प्रकार कीे बस व मिनी बस एवं बडे वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम, ताल कटोरा रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग 3 बजे के बाद निषेध रहेगी।

दिनांक 27 व 28 जुलाई को ताल कटोरा पर तीज माता के मेले के दौरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेंगी।

चौगान स्टेडियम से ताल कटोरा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को चौगान चौराहा, चौगान स्टेडियम के पास गली, बलवन्त व्यायामशाला तिराहा, दिव्यकृष्ण हैडिक्राफ्ट के पास तिराहा से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

ब्रह्मपुरी बस स्टैण्ड से ताल कटोरा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

राजामल तालाब चौकी तिराहा से ताल कटोरा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को झुलेलाल रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।

महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल के पास तिराहा से ताल कटोरा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को गुरु नानक मार्ग पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।

झुलेलाल मंदिर चौराहा, काले के हनुमान जी मंदिर के आगे तिराहा से राजा मल तालाब रोड की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

ताल कटोरा पर तीज माता के मेले में आने वाले वाहनो के लिए पार्किग व्यवस्था

गणगौरी बाजार की तरफ से आने वाले आमजन के वाहनो की पार्किग चौगान स्टेडियम में हो सकेगी।

हवामहल बाजार, सुभाष चौक की तरफ आने वाले आमजन के वाहनो की पार्किग जलेब चौक, गुरुद्वारे के सामने व कंवर नगर सब्जी मंडी में हो सकेगी

आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानान्तर मार्गों का प्रयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश