Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 26 जुलाई (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी द्वारा कारगिल विजय दिवस पर देश के सभी बहादुर जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखाई। शहीदाें काे श्रद्धांजलि दी गई। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बेगू रोड स्थित गोल डिग्गी चौक पहुंचे चौक पर स्थित गांव तरकांवाली के जांबाज सिपाही शहीद कृष्ण कुमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर अजय चौटाला ने कहा कि आज हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी शहादत दी और देश की रक्षा करते हुए अपनी कुर्बानी दी लेकिन देश को आंच नहीं आने दी। डॉ. चौटाला ने कहा कि आज का दिन हमारे सेना के जवानों पर गर्व करने का दिन भी है। उन्होंने कहा कि जब जब देश की सीमाओं को पार करने का दुश्मनों ने साहस किया है, तब तब हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं। उन्होंने कारगिल दिवस पर इस युद्ध में भाग लेने वाले सभी वीर सैनिकों व बलिदानियों को नमन किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में भारत व पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में सिरसा जिला के भी तीन जवानों कृष्ण कुमार, निहाल सिंह व राधेश्याम ने अपनी शहादत दी थी। जेजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, डॉ. राधेश्याम शर्मा, सुरेंद्र बेनीवाल, जिला कार्यालय प्रभारी हरि सिंह भारी, प्रोमिला शर्मा, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, राजस्थान के जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वी मील, राजेंद्र गनेरीवाला, अनिल कासनिया, योगेश शर्मा, शहरी अध्यक्ष दीपक भाटिया आदि कार्यकर्ताओं ने भी शहीद कृष्ण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma