Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 26 जुलाई (हि.स.)। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर स्थित लॉन्ड्री में मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार ने एक टन क्षमता के बायलर का उद्घाटन किया। बॉयलर के कमिशनिंग होने से इस लॉन्ड्री की कार्य क्षमता में गत वर्ष की तुलना में 30% की वृद्धि हुई है।
उल्लेखनीय है यह बीकानेर लॉन्ड्री यात्रियों को स्वच्छ लिनेन उपलब्ध करवा रही है, जिससे उनकी यात्रा सरल, सुगम एवं आनंददायक हो रही है। जिसके परिणाम स्वरुप रेल मदद ऐप पर शिकायतों में 90% से अधिक की कमी आई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर भूपेश यादव के अनुसार बीकानेर में स्थित रेलवे लॉन्ड्री को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए यह एक टन क्षमता का नया बॉयलर स्थापित किया गया है। इस बॉयलर की स्थापना से लॉन्ड्री की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा बड़ी मात्रा में लिनन (चादरें, कंबल, तौलिये आदि) की धुलाई व सैनिटाइजेशन में तेजी आएगी। नए बॉयलर की विशेषता यह है कि यह ऊर्जा दक्षता के साथ उच्च तापमान पर स्थिर भाप प्रदान करता है, जिससे कपड़ों की सफाई अधिक गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी हो सकेगी। इस तकनीकी उन्नयन से बीकानेर मंडल की लॉजिस्टिक सेवा सशक्त होगी और यात्रियों को स्वच्छ व मानक अनुरूप लिनन उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।
मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि रेलवे की सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने के उद्देश्य से लॉन्ड्री में नवीनतम तकनीक को अपनाया जा रहा है। 1 टन क्षमता वाले बॉयलर की स्थापना इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
बॉयलर उद्घाटन के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर राहुल गर्ग, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग, सीनियर डीएसटीई ललित कुमार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर विश्वेंद्र हुड्डा, स्टेशन अधीक्षक गजेंद्र सिंह सांखला, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव