Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उधमपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों को समर्पित अत्याधुनिक सुविधा ज़ोरावर एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन आज उधमपुर में मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली, वीएसएम, अतिरिक्त महानिदेशक, जेके एंड एल एनसीसी द्वारा किया गया। इस समारोह में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जम्मू के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर डी एन पांडे और उधमपुर की उपायुक्त सुश्री सलोनी राय के साथ-साथ नागरिक प्रशासन, शिक्षा जगत और रक्षा सेवाओं के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
महान डोगरा योद्धा के नाम पर स्थापित, ज़ोरावर एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी इस क्षेत्र में युवा विकास और राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अकादमी एक समय में 400 कैडेटों को समायोजित करने और प्रशिक्षित करने के लिए पूरी तरह सुसज्जित है और एनसीसी कैडेटों की समग्र प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया आधुनिक और मजबूत बुनियादी ढांचा प्रदान करती है।
अपने मुख्य भाषण में मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली ने 6 जम्मू-कश्मीर बटालियन एनसीसी की असाधारण उपलब्धि की सराहना की जिसने मात्र दस महीनों के रिकॉर्ड समय में अकादमी की अवधारणा, स्थापना और संचालन सफलतापूर्वक किया है। उन्होंने विशेष रूप से 6 जम्मू-कश्मीर बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुमित बाना के गतिशील नेतृत्व की प्रशंसा की, जिनके अथक समर्पण ने इस दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदल दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता