हलमतपोरा और हंदवाड़ा में सैकड़ों लोग भाजपा में हुए शामिल
हलमतपोरा और हंदवाड़ा में सैकड़ों लोग भाजपा में हुए शामिल


श्रीनगर, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के हलमतपोरा और हंदवाड़ा इलाकों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न पार्टियों के सैकड़ों राजनीतिक कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए। हलमतपोरा और हंदवाड़ा में जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल की उपस्थिति में सामूहिक जुड़ाव हुआ।

अशोक कौल के साथ राज्य सचिव मुदस्सिर वानी, भाजपा राज्य मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह, वरिष्ठ नेता जीएम मीर और भाजपा जिला अध्यक्ष कुपवाड़ा रफीक शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता जावेद कुरेशी भी थे। नए लोगों का भाजपा पटका के साथ पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने कहा हम शांति और विकास के लिए काम करने की इच्छा रखने वाले हर व्यक्ति का स्वागत करते हैं। हलमतपोरा के पूर्व सैन्य कर्मियों को भी भाजपा में शामिल होते देखना उत्साहजनक है। वर्दी में देश की सेवा करने के बाद, वे अब लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

हंदवाड़ा में आयोजित इसी तरह के एक कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जाविद कुरेशी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक पृष्ठभूमि के दर्जनों लोग भाजपा में शामिल हुए। प्रतिभागियों ने पार्टी के दृष्टिकोण और नेतृत्व को अपना समर्थन देने का वादा किया। अशोक कौल ने शामिल होने की श्रृंखला को आगामी चुनावी गतिविधियों से पहले सीमावर्ती जिले में भाजपा की जमीनी स्तर पर उपस्थिति को एक बड़ा बढ़ावा बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता