Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 26 जुलाई (हि.स.)।
केस्टोपुर वीआईपी रोड पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक डिलीवरी बाॅय की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान अमित मन्ना के रूप में हुई है, जो पश्चिम मिदनापुर का निवासी था और डिलीवरी का काम करता था।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बागुईहाटी की ओर से आ रही 211 रूट की बस जब केस्टोपुर मोड़ के पास पहुंची, उसी समय बस ने साइकिल सवार डिलीवरी ब्वॉय को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक छिटककर बस के नीचे आ गया और वहीं कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने घायल युवक को वीआईपी रोड के किनारे स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घातक बस को जब्त कर लिया है, लेकिन हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए आर.जी.कर अस्पताल में भेज दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष देखा गया और उन्होंने बस चालकों के लापरवाह रवैये के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय