राजस्थान में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू, कई जिलों में अलर्ट जारी
बारिश की गतिविधियां


जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे कई जगह हादसे भी सामने आए। जैतारण (ब्यावर) में बारिश के कारण दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं भरतपुर के बयाना में पिकनिक मनाने गई महिला की डूबने से मौत हो गई। सीकर में एक परिवार करंट की चपेट में आकर झुलस गया।

जयपुर और अजमेर में तेज बारिश के चलते पुराने मंदिरों के हिस्से ढह गए। अजमेर के मलूसर रोड स्थित मंदिर का एक हिस्सा शुक्रवार देर रात गिर गया, जिसे शनिवार सुबह नगर निगम की टीम ने सुरक्षा कारणों से पूरी तरह गिरा दिया। जयपुर में लगातार बारिश के बाद शहर के भीतरी इलाके में 200 साल पुराना पेड़ एक मकान और मंदिर पर गिर गया। यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। दौसा जिले में एक घंटे में छह इंच (158 मिलीमीटर) बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। बीकानेर और चूरू में भी शनिवार शाम अच्छी बारिश हुई। राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात ढाई बजे शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह 10 बजे तक जारी रही। दो दिन से उमस झेल रहे लोगों को इससे राहत मिली, लेकिन कई जगह पानी भराव की समस्या देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई तक राज्य में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने 27 और 28 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

27-28 जुलाई को प्रतापगढ़,

झालावाड़,

डूंगरपुर,

बांसवाड़ा

में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 28 जुलाई को बारां,

भरतपुर,

चित्तौड़गढ़,

दौसा,

धौलपुर,

करौली,

कोटा,

राजसमंद,

सवाईमाधोपुर,

सिरोही,

उदयपुर

के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। बारिश के चलते माउंट आबू की वादियों में हरियाली और धुंध का मनमोहक दृश्य सैलानियों को खूब लुभा रहा है। पर्यटक नक्की झील और अनादरा प्वॉइंट जैसी जगहों पर घूमते और बादलों के बीच रोमांच का आनंद ले रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित