गुरुग्राम: सीईटी परीक्षा में किसी को परीक्षा केंद्र नहीं मिला तो कोई गलत केंद्र पहुंचा
सीईटी परीक्षा देने गुरुग्राम पहुंचे अभ्यर्थी की खराब गाड़ी दिखाते पुलिस अधिकारी व गाड़ी खराब होने के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारी।


-गुरुग्राम पुलिस ने 117 सीईटी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया

गुरुग्राम, 26 जुलाई (हि.स.)। जिला में शनिवार को सीईटी की परीक्षा बिना बाधा तो संपन्न हुई, लेकिन कुछ परीक्षार्थियों को थोड़ी परेशानी जरूरी हुई। जो परीक्षार्थी अपने स्तर पर परीक्षा देने पहुंचे थे, उनमें से कोई गलत परीक्षा केंद्र पहुंचा तो किसी को परीक्षा केंद्र ही नहीं मिला। ऐसे में गुरुग्राम पुलिस इनकी मदद के लिए आगे आई और सभी की समस्या का समाधान किया।

गलत परीक्षा केन्द्र पर पहुंंचने वाले, परीक्षा केन्द्र ढूंढने में असमर्थ या किसी कारण से लेट होने वाली बसों में सवार करीब 103 परीक्षार्थियों सहित कुल 117 परीक्षार्थियों को पुलिस ने मदद करके समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी पुलिस नाकों, चौक, चौराहों व परीक्षा केंद्रों पर समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। साथ ही यातायात के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा सीईटी की परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के साथ गुरुग्राम में इस परीक्षा को देने आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए भी पुलिस सहायता उपलब्ध कराई गई।

शनिवार की सुबह व दोपहर की शिफ्ट में गुरुग्राम पुलिस को दो स्कूल बसों के बारे में जानकारी मिली कि एक बस तो खराब हो गई है और एक बस को परीक्षा केंद्र ही नहीं मिला।

उनमें परीक्षा देने आए 103 परीक्षार्थी सवार थे। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन 103 परीक्षार्थियों के अलावा अन्य किसी कारण से परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच आए 14 और परीक्षार्थियों को देरी के बारे में पता चला तो पुलिस ने सक्रियता दिखाई। इनमें कुछ परीक्षार्थी गलत परीक्षा केंद्र में पहुंच गए थे तो कुछ को परीक्षा केंद्र ही नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने इन सभी 117 परीक्षार्थियों को सहायता उपलब्ध कराते हुए समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया।

गाड़ी खराब हुई तो पुलिस अधिकारी ने पहुंचाया परीक्षा केंद्र

सीईटी-2025 परीक्षा के पहले दिन की सुबह के सत्र की परीक्षा देने के लिए रोहतक से एक महिला अभ्यर्थी अपने परिजन के साथ गाड़ी में रोहतक आ रही थी। जैसे ही वे फर्रुखनगर के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी में धुआं उठने लगा। गाड़ी रोककर देखा तो गाड़ी की वायरिंग जल रही थी। इस घटना का फर्रुखनगर क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को पता चला तो वे मौके पर पहुंचे। गाड़ी को एक तरफ पार्क करवाकर पुलिस अधिकारी परीक्षा देने आई महिला व उनके परिजन को अपनी गाड़ी में बिठाकर मानेसर के गांव खोह स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लेकर पहुंचे। समय से परीक्षा केंद्र पहुंचाई गई महिला व उनके परिजन ने गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी का धन्यवाद और आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर