राजधानी जयपुर में 27-28 जुलाई को भव्य तीज महोत्सव
नगर निगम ग्रेटर में पांच अगस्त को आयोजित किया जायेगा हरियाली तीज महोत्सव


जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। राजधानी जयपुर एक बार फिर पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होने जा रही है। 27 और 28 जुलाई को तीज महोत्सव की भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक आयोजन आयोजित किए जाएंगे।

इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी प्रदेशवासियों को तीज की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तीज महिलाओं का विशेष त्योहार है, जो परंपरा, श्रद्धा और उत्सव का संगम है। सभी नागरिकों को आमंत्रण है कि वे इस भव्य आयोजन में भाग लें।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार तीज महोत्सव में कई खास आयोजन किए जा रहे हैं। पहली बार छोटी चौपड़ पर तीज माता की सवारी के दौरान महाआरती का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी मार्गों और प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। संबंधित अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

राज्य पर्यटन विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार राजसी शोभायात्रा तीज माता की पालकी के साथ सिटी पैलेस (जनानी ड्योढ़ी) से शुरू होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, गंगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा तक पहुंचेगी। सवारी में ऊंट, बैलगाड़ियाँ, बग्घियाँ, नर्तक दल, लोक कलाकार, और पारंपरिक राजस्थानी वाद्य यंत्रों के साथ हजारों लोग भाग लेंगे।

शिल्प और खाद्य बाज़ार और सांस्कृतिक कार्यक्रम

पोंड्रिक पार्क, तालकटोरा झील पर शिल्प और खाद्य बाज़ार लगेगा। जिसमें विभिन्न जिलों के शिल्पकार अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे।राजस्थानी व्यंजन, हस्तशिल्प, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण रहेंगे। यह बाज़ार दोनों दिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।

यह महोत्सव न केवल एक धार्मिक पर्व है, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं और महिला शक्ति का उत्सव भी है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी इसका हिस्सा बनेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश