गोविंद देव जी ने पहनी लहरिया पोशाक, किया मनोहारी श्रृंगार
गोविंद देव जी ने पहनी लहरिया पोशाक , किया मनोहारी श्रृंगार


जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। श्रावण शुक्ल द्वितीया शनिवार को ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेव जी में सिंजारा महोत्सव भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर श्री गोविंददेव जी का मनोहारी विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान को काले रंग की लप्पा जामा लहरिया पोशाक धारण करवाई गई एवं लाल मेहंदी का श्रृंगार किया गया।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने झूले पर सजी सिंजारा महोत्सव की झांकी के दर्शन किए।

मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि रविवार को तीज पर ठाकुर जी को लहरिया पोशाक धारण कराकर घेवर का भोग लगाया जाएगा। ठाकुरजी को लाल रंग की जामा पोशाक धारण कराई जाएगी। तीज से ठाकुरजी को झूला झुलाना प्रारंभ हो जाएगा। सुभाष चौक पानो का दरीबा श्री शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में शनिवार को सिंजारा महोत्सव मनाया गया। रविवार को तीज महोत्सव मनाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश