Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 26 जुलाई (हि.स.)। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि झारखंड में माफिया राज चल रहा है। इसके विरुद्ध एकजुट और संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में विस्थापितों के मुद्दे गौण कर दिए गए हैं।
सुदेश ने कहा कि हेमंत सरकार के आने के बाद कोयला, गिट्टी, बालू और अन्य खनिजों का अवैध कारोबार खूब फल–फूल रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार अवैध खदानों में विस्थापित जनता दफन की जा रही है और बीसीसीएल एवं पुलिस–प्रशासन इसे संरक्षण दे रहा है। सुदेश बोकारो में शनिवार को आयोजित पार्टी के मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आजसू ने झारखंड की लड़ाई लड़ी है और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से वार्ता कर अलग राज्य लिया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल और बोकारो स्टील विस्थापितों को नौकरी में प्राथमिकता दे। साथ ही स्थानीय नीति को परिभाषित करने की जरूरत है।
सुदेश ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्ट और माफिया तत्वों को संरक्षण दे रही है। माफिया तत्व गरीबों की लड़ाई लड़ रही आजसू पार्टी पर लगातार हमला करने का प्रयास कर रहे हैं।
विस्थापितों की कुर्बानी पर खड़े हैं कोयला खदान
मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि विस्थापितों की कुर्बानी पर कोयला खदान खड़े हैं। लेकिन उनपर ही जुल्म ढाया जा रहा है और कोयले की लूट हो रही है। बीसीसीएल और पुलिस–प्रशासन की मिलीभगत से माफिया ने आतंक मचा रखा है। आजसू अब चुप होकर बैठने वाली नहीं। कोयलांचल से माफिया को खत्म करेंगे।
मिलन समारोह में विभिन्न प्रखंडों से आए सैकडों युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा और राज्य के नवनिर्माण का संकल्प लिया। सुदेश महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी ने नए सदस्यों का स्वागत माला एवं पट्टा पहना कर किया।
कार्यक्रम को मांडू विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, महासचिव यशोदा देवी, रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप डांगी, धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो, बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो, बोकारो जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, काशी नाथ सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak