गोड्डा को मिली अजमेर तक नई साप्ताहिक ट्रेन, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
गोड्डा को मिली अजमेर तक नई साप्ताहिक ट्रेन, सांसद ने दिखाई हरी झंडी


गोड्डा, 26 जुलाई (हि.स.)। शनिवार का दिन गोड्डा वासियों के लिए नई सौगात लेकर आया, जब रेल मंत्रालय द्वारा गोड्डा से अजमेर के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की गई। रेलवे स्टेशन से सांसद निशिकांत दुबे, मालदा डिवीजन के डीआरएम सेमनीष गुप्ता और गोड्डा एसडीएम बैद्यनाथ उरांव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

यह ट्रेन खाटू श्याम जी होते हुए अजमेर शरीफ तक जाएगी और प्रत्येक मंगलवार, पांच अगस्त से नियमित रूप से सुबह पांच बजे गोड्डा से प्रस्थान करेगी। बीते चार वर्षों में गोड्डा को यह 14वीं ट्रेन की सौगात मिली है।

2027 तक महागामा तक पूरा होगा गोड्डा-पीरपैंती रेल मार्ग

इस अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा से पीरपैंती के बीच प्रस्तावित रेल लाइन के पहले फेज का टेंडर अक्टूबर 2025 में जारी किया जाएगा और यह कार्य 2027 तक महागामा तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, शेष भाग—महागामा से पीरपैंती—का कार्य अगले दो वर्षों में पूर्ण हो जाने की उम्मीद है।

सांसद ने कहा कि मुस्लिम समाज भले ही भाजपा को वोट नहीं देता, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कभी विकास कार्यों में भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि अजमेर जाने वाली यह ट्रेन इसी सोच का प्रमाण है।

कार्यक्रम में बंगाली और मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और सांसद को बुके और अंगवस्त्र भेंट कर आभार जताया। इस पर सांसद ने कहा कि बंगाली समाज गीत-संगीत के माध्यम से समाज में प्रेम और एकता कायम रखता है, जबकि मारवाड़ी समाज देशभर में मंदिर निर्माण और पूजा-पाठ के माध्यम से सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार