प्रावि छूरछूरिया में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजित
अररिया फोटो:स्कूल में गोष्ठी उपरांत शिक्षक छात्र और स्थानीय ग्रामीण


अररिया, 26 जुलाई(हि.स.)।

फारबिसगंज के प्राथमिक विद्यालय छूरछूरिया में जुलाई माह के अंतिम शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी का मुख्य थीम व्यवसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण विषय पर चर्चा था। इस संगोष्ठी का उद्देश्य अभिभावकों को जागरूक करना था कि बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही विभिन्न व्यवसायिक विकल्पों, कार्य-आधारित कौशल और जीवनोपयोगी दक्षताओं से अवगत कराना आवश्यक है, ताकि बच्चे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सके।साथ ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के महत्व पर चर्चा की गई।

विद्यालय के शिक्षक रंजेश कुमार ने बताया की इस बैठक का उद्देश्य है कि स्कूल और घर दोनों स्तरों पर इन बातों को प्राथमिकता दी जाय। मौक़े पर विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावक के साथ रसोईया एवं विद्यालय के शिक्षक राम कुमार,अब्दुल खालिद, सुमईया हुसैन के साथ प्रधान शिक्षिका फरहत बानो, वार्ड सदस्य भारती भास्कर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर