सोनीपत में सीईटी परीक्षा पहला दिन सफल, 2537 अनुपस्थित
सामाजिक संस्थाओं के सदस्य परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सेवा में लगे हुए


सोनीपत:  प्रशासन द्वारा जारी परीक्षार्थियों की जानकारी


-58 परीक्षा

केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा, प्रशासन और सामाजिक संगठनों का सराहनीय योगदान

सोनीपत, 26 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीईटी 2025 परीक्षा

का पहला दिन सोनीपत जिले में शांतिपूर्वक और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रशासनिक तैयारी, सुरक्षा प्रबंधन और सहयोगी संस्थाओं

की सक्रियता ने परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शनिवार को दो पालियों में हुई परीक्षा में कुल 29172 अभ्यर्थियों

में से 26635 ने परीक्षा दी। पहली पाली में 14586 में से 13321 और दूसरी पाली में

14586 में से 13314 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दोनों पालियों में उपस्थिति क्रमशः

91.33 प्रतिशत और 91.28 प्रतिशत रही, जबकि कुल 2537 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान तथा नियुक्त

ड्यूटी मजिस्ट्रेट पूरे दिन फील्ड में सक्रिय रहे। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के

पुख्ता प्रबंध, सीसीटीवी निगरानी, मेटल डिटेक्टर, जैमर जैसी तकनीकों की सहायता से जीरो

टॉलरेंस नीति के अंतर्गत माहौल नियंत्रित रखा गया।

सामाजिक संस्थाओं ने भी परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचाने,

जानकारी देने, और उनके साथ आए परिजनों के लिए बैठने व जलपान जैसी सुविधाएं मुहैया कराईं।

हरियाणा राज्य परिवहन और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने अभ्यर्थियों

को उनके जिलों से परीक्षा केंद्रों तक लाने और वापस छोड़ने की पूर्ण जिम्मेदारी निभाई।

बसें समय पर रवाना की गईं, जबकि शटल सेवाओं ने भी शहर में अभ्यर्थियों की सुविधाजनक

आवाजाही सुनिश्चित की। परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम की व्यवस्था

कारगर साबित हुई। कई परीक्षार्थियों ने प्रशासनिक सहायता के लिए संपर्क कर समाधान प्राप्त

किया। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 27 जुलाई को आयोजित दूसरी परीक्षा पाली के

लिए भी पूर्ण प्रबंध किए जा चुके हैं। शांतिपूर्ण संचालन के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों

और सभी सहयोगी संगठनों को बधाई दी तथा परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना