विदिशाः बेतवा नदी के किनारे बसे परिवारों का सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरण
विदिशाः बेतवा नदी के किनारे बसे परिवारों का सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरण


विदिशा, 26 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में हो रही लगातार भारी वर्षा एवं बेतवा नदी के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी किनारे बसे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है।

नगर पालिका सीएमओ दुर्गेश सिंह ने शनिवार को बताया कि नगर पालिका दल ने 20 परिवारों के कुल 73 लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया है। विस्थापित परिवारों को तुरंत राहत उपलब्ध कराते हुए भोजन एवं आवश्यक सामग्री वितरित की गई। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तत्काल सूचना देकर सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर