Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जन्म, 26 जुलाई (हि.स.)। जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में एक भावपूर्ण और प्रेरक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने आज युवा लेखकों द्वारा लिखित दो उल्लेखनीय पुस्तकों वाराही बजाज द्वारा लिखित अनब्रोकन स्पिरिट ऑफ़ अ सोल्जर कामख्या बजाज द्वारा लिखित मीऔर एंड माई फैमिली का विमोचन किया।
अपनी कम उम्र के बावजूद, वाराही और कामख्या दोनों ने अपनी लेखनी के माध्यम से असाधारण प्रतिभा और देशभक्ति की गहरी भावना का प्रदर्शन किया है। उनकी पुस्तकें न केवल रचनात्मकता और परिपक्वता को दर्शाती हैं बल्कि राष्ट्रीय गौरव और पारिवारिक मूल्यों का एक सशक्त संदेश भी देती हैं। एक मार्मिक पहल के रूप में युवा लेखकों ने अपनी पुस्तकों की बिक्री से प्राप्त सभी आय और रॉयल्टी को कारगिल युद्ध शहीद कोष में दान करने का भी संकल्प लिया है जो राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष भारत भूषण, प्रिया सेठी और रेखा महाजन, महासचिव संजीता डोगरा और बलदेव सिंह बिलावरिया और विधायक युद्धवीर सेठी सहित कई प्रमुख भाजपा नेता मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने युवा लेखकों को इस असाधारण आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि मुझे यह देखकर बहुत गर्व होता है कि ऐसे युवा दिमाग हमारे सैनिकों के बलिदान और पारिवारिक बंधन के मूल्यों के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव दिखा रहे हैं। उनके लेखन में झलकता साहस और परिपक्वता सराहनीय है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता