Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,26 जुलाई (हि.स.)। जिले के पताही थाना क्षेत्र के भितघड़वा मठ गांव में 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गिरने से एक 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान चंदेश्वर साह की पुत्री पिंकी कुमारी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिंकी कुमारी शनिवार की सुबह घास काटने खेत में गई थी। घास लेकर लौटने के दौरान अचानक ऊपर से हाई वोल्टेज तार गिर गया, जिसकी चपेट में वह आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई वही ग्रामीणों के द्वारा पताही पुलिस को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलने पर पताही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और मुआवजे की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार