प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भेंट किये गए सहजन के पौधे
लाभार्थियों को पौधे भेंट करते वन विभाग के अधिकारी


बागपत, 26 जुलाई (हि.स.)। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत शनिवार को वन विभाग ने सहजन के पौधे भेंट किए हैं। यह पौधे प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी महिलाओं को वितरित किए गए। वन विभाग ने महिलाओं को औषधियों पौधे के गुणों को बताया और पौधे की देखभाल करने को कहा।

वन क्षेत्र अधिकारी सरवन कुमार, सुनेंद्र कुमार ने सहजन के पौधे कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को उपलब्ध कराए । सहजन वृक्ष के फली, पत्ती, फूल, छाल, जड़, बीज एवं गोंद के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। बता दें कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्रदेश में पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में, पोषक तत्वों एवं औषधीय गुणों से भरपूर सहजन के पौधों का रोपण भी वन विभाग द्वारा संबंधित विभागों को वितरित कर किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ एवं ‘जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम’ के लाभार्थियों द्वारा 02-02 सहजन के पौधों का रोपण करने का लक्ष्य दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी