चिट्टे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
Drug smuggler arrested with chitta, case registered


कठुआ 26 जुलाई (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने हीरानगर थाना अधिकारी क्षेत्र में 7 ग्राम चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार हीरानगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के नेतृत्व में हीरानगर पुलिस टीम ने नाका चेकिंग के दौरान एक युवक को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान युवक के कब्जे से करीब सात ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने चिट्टे के साथ नशा तस्कर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान अनिल कुमार पुत्र धनीराम निवासी छन्न मोरियां हीरानगर के रूप में हुई है। इस संबंध में हीरानगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया