Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सीकर, 26 जुलाई (हि.स.)। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में हाल ही में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से स्कूल भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य जन उपयोगी भवनों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण के लिए बजट स्वीकृति की मांग की है।
डोटासरा ने पत्र में लिखा कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों व कस्बों में स्थित सरकारी स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र व सामुदायिक भवन जर्जर हालत में हैं। बारिश के मौसम में छतों से पानी टपकता है, दीवारों में सीलन व दरारें हैं, जिससे बच्चों और आमजन की जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने आग्रह किया है कि विभागीय अधिकारियों से भवनों की स्थिति का विवरण तैयार करवाकर मरम्मत कार्यों के लिए विधायक कोष से बजट स्वीकृत किया जाए। डोटासरा ने प्राथमिकता देते हुए स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और जन उपयोगी भवनों की दुरुस्तीकरण व सुरक्षा व्यवस्था को जल्द लागू करने की मांग की है।
डोटासरा ने इस पहल को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि
“यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि हमारी जवाबदेही निभाने का है। आइए हम सब मिलकर कोशिश करें कि भविष्य में किसी स्कूल से चीखें न सुनाई दें, किसी मां की गोद सूनी न हो और किसी परिवार का चिराग न बुझे।” फिर झालावाड़ जैसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो। मेरे लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मेरे विधायक कोष से स्कूलों के भवनों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं जन उपयोगी भवनों की प्राथमिकता से मरम्मत और सुदृढ़ीकरण करने के लिए सीकर जिला कलेक्टर को बजट स्वीकृति के लिए पत्र भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित