वीडियो विवाद पर दिलीप घोष ने की शिकायत, कहा मेरे खिलाफ रची गई साजिश
वीडियो विवाद पर दिलीप घोष ने की शिकायत


कोलकाता, 26 जुलाई (हि.स.)।

सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा नेता दिलीप घोष से संबंधित एक वीडियो को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में बवाल मच गया है। इस कथित वीडियो में दिलीप घोष दिखाई दे रहे हैं, ऐसा दावा कुछ यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा है।

इस मुद्दे को लेकर दिलीप घोष ने शनिवार को कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम विभाग में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला उनके राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने की एक सोची-समझी साजिश है।

दिलीप घोष ने अपनी शिकायत में लिखा है कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर मेरे खिलाफ एक गहरी साज़िश रची गई है। मेरी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह वीडियो फैलाया गया है।

उन्होंने पुलिस से अपील की है कि इस पूरे मामले की गहन जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय