एक मुट्ठी चावल मांग लोगों को अभियान से जोड़ेगा झामुमो
मंच पर उपस्थित झामुमों नेता एवं कार्यकर्त्ता


दुमका, 26 जुलाई (हि.स.)। विधायक बसंत सोरेन के निर्देश पर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति की बैठक सिटी गार्डन में आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि जिले के जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी और शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन एवं जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा थे। बैठक में संगठन का मजबूती, सदस्यता अभियान को लेकर, सभी प्रखंड कमेटी, महिला मोर्चा का विस्तार एवं एक मुठ्ठी चावल और दस नंबर खाता का अभियान अविलंब शुरू करने पर चर्चा हुई।

बैठक में सभी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वस्थ होने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की।

बैठक में जिला सचिव निशित वरन गोलदार, जिला उपाध्यक्ष भैरव दत्ता, जिला प्रवक्ता अब्दुश सलाम अंसारी, चंदन भुवानियां, कादिर राजा, सत्तार खान, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता मरांडी, सचिव सबिता टुडू सहित अन्‍य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार