Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 26 जुलाई (हि.स.)। सीईटी परीक्षा को लेकर शनिवार को दो सत्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया ओर दोनों ही सत्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। शनिवार सुबह के सत्र में 12498 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी, मगर कुल 11715 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 783 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दोपहर बाद के सत्र में 12498 में से 11695 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस सत्र में 803 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। दोनों सत्रों में 1586 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 24996 परीक्षार्थियों में से 23410 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मोतीलाल स्कल में सीईटी परीक्षा के दोरान बायोमेट्रिक मशीन को लेकर परीक्षार्थियों ने कुछ देर हंगामा किया। परीक्षार्थियों ने कहा कि केवल एक बायोमेट्रिक मशीन होने के कारण उनकी बायोमेट्रिक नहीं हो पाई। अब उन्हें घर पर बायोमेट्रिक करवाने के लिए कहा गया है। जिस पर एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि परीक्षार्थियों की परीक्षा ले ली गई है ओर कमीशन को इसके बारे में लिख दिया गया है।
इसके साथ ही दो जुडवा परीक्षार्थियों के मामले भी प्रशासन के समक्ष आए। जिनकी जांच कर परीक्षा करवा दी गई। वहीं एक मामले में तकनीकि खामी के चलते एक परीक्षार्थी ने दो बार अप्लाई किया था, जिसकी जांच की जा रही है। कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके। परीक्षा केंद्र के गेट पर पहले रोल नंबर, फिर महिलाओं ने कोई गहना तो नहीं पहना, इसके बाद बायोमेट्रिक सहित अन्य जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री मिल सकी।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि सीईटी व्यवस्थित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए । परीक्षार्थियों तथा उनके साथ आने वाले अभिभावकों एवं सहयोगियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए बसों के अलावा उनके ठहरने की भी व्यवस्था करवाई गई। जो परीक्षार्थी अपने खुद के वाहनों से आए हैं, उनके लिए जिले में 21 जगहों पर वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई । जिले के सभी बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए । 24 घंटे कर्मचारियों की शिफ्ट में ड्यूटी निर्धारित की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा