Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 26 जुलाई (हि.स.)। जन उत्थान सेवा समिति की ओर से निकटवर्ती गांव नियाणा
में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसके तहत स्कूली छात्रों एवं ग्रामीणों को निशुल्क
पौधे वितरित किए गए हैं।
समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार ने शनिवार काे बताया कि पर्यावरण रक्षा के लिए जितना ज्यादा
पौधारोपण किया जाए उतना कम है। आने वाले समय में पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या
बनकर उभरेगी और इससे निपटने के लिए हमें अभी से बड़े स्तर पर प्रयास करने की जरूरत
है। उन्होंने कहा कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आए इसके लिए समिति समय-समय पर इस
तरह के प्रयास करती रहती है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करना ही नहीं, बल्कि उस पौधे
की पूरी देखभाल करके उसको वृक्ष बनाना भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। तभी पौधारोपण
एवं पर्यावरण का असली मकसद पूरा होगा। इस दौरान सेवानिवृत संस्कृत अध्यापक अशोक कुमार,
मास्टर मेहर सिंह, समाजसेवी रविन्द्र राणा, मुख्याध्यापक राजेश सहरावत सहित अन्य ग्रामीण
उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर