Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंदेरी, 26 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश की पर्यटन नगरी चंदेरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए। साथ ही पर्यटकों को यहां आने के लिए सर्व सुविधाएं मिले यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार को हेण्डलूम पार्क चंदेरी के सभागार में आयोजित चंदेरी में पर्यटन संबंधी बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चंदेरी में पर्यटकों को आकर्षित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। चंदेरी के विकास के लिए कार्ययोजना अनुसार कार्य कराए जाएं। उन्होंने चंदेरी फेस्टिवल,फैशन शो तथा जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विकास के तहत हेण्डलूम म्यूजियम को विकसित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में पर्यटन विकास से संबंधित गतिविधियों को पावर प्रेजेन्टेंशन के माध्यम से विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को बेहतर से बेहतर कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने चंदेरी साडि़यों की डिजाईन,प्रस्तावित गतिविधियों,वोट क्लब,कैफे टेरिया,रामनगर महल,हौज रैक,कटी घाटी के विकास के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने ओरछा से चंदेरी से करीला धाम तक टूरिस्ट सर्किट के रूम में विकसित किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विजिटिंग टूरिस्ट प्लान को मूर्त रूप दिये जाने के निर्देश दिए। बैठक के पश्चात कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चंदेरी हैंडलूम पार्क में जामुन का पौधा लगाया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, राजेश जैन,चंदेरी एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोक ईटोरिया,तहसीलदार दिलीप दरोगा सहित पर्यटन एवं हथकरघा के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने चंदेरी भ्रमण के दौरान कटौती खो झरने का भ्रमण किया जहां उन्होंने भ्रमण के दौरान चंदेरी स्थित कटौती खो में बह रहे झरने का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि यहां पर बडी संख्या आने वाले पर्यटकों लोगों के लिए आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध किये जाएं। साथ ही सुरक्षा हेतु अधिकारियों की तैनाती की जाए।
कलेक्टर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर चंदेरी बीईओ एवं बीआरसी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिए। बीईओ राजेश तिवारी द्वारा स्कूलों में वितरित की जाने वाली साईकिलों को स्थानीय शासकीय कस्तूरबा गांधी छात्रावास में रखे होने की सूचना पर भी कोई कार्यवाही न किये जाने पर तथा बीआरसी बेदप्रकाश गोयल को 05 से 16 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड की जानकारी तथा अन्य जानकारी न देने पर कारण बताओ सूचना पत्र दिये जाने के निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Nirmal Vishwkar