Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 26 जुलाई (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सतना जिले के ग्राम हरदुआ पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के पितामह स्व. जीवनदास बागरी के चित्र पर पुष्प्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवगंत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की और शोक संतृप्त परिजन से मिलकर ढाँढस बंधाया।
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सांसद गणेश सिंह, राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी एवं उनके पिता जय प्रताप बागरी सहित परिजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत