Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में देश की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत मां के अमर सपूतों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि इन अमर सेनानियों का स्मरण पीढ़ियों तक हमारी चेतना को जागृत करता रहेगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने एक्स पर साझा की।
इससे पहले मुख्यमंत्री शालीमार बाग के एबी ब्लॉक में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह शामिल हुईं। इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जुलाई भारतीय सेना के शौर्य, रणनीति और अदम्य साहस की गौरवगाथा का प्रतीक है। कारगिल युद्ध के नायकों ने जिस वीरता से दुर्गम पहाड़ियों पर विजय प्राप्त की, वह हर भारतीय के हृदय में अमिट है।
उन्होंने भारत माता के उन अमर वीरों को कृतज्ञता के साथ याद किया, जिन्होंने 1999 में अदम्य साहस, पराक्रम और देशभक्ति का परिचय देते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा कि ऐसे शूरवीरों का त्याग राष्ट्र की चेतना में सदा जीवित रहेगा और हम सबके लिए प्रेरणा का स्तंभ बना रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव