मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर बुजुर्गों से किया संवाद
कारगिल विजय दिवस पर शालीमार बाग स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण सोसायटी में शनिवार को बुजुर्गों से संवाद करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता


नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर शालीमार बाग स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण सोसायटी पहुंच कर बुजुर्गों से संवाद किया। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने अपनी पूरी जिंदगी परिवार, समाज और राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दी। आज जब वे जीवन के एक खास पड़ाव पर हैं, तो उन्हें हमारे सहयोग, सम्मान और स्नेह की सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों से प्रेरित होकर हमारी सरकार ने ‘आयुष्मान वय वंदना योजना’ की शुरुआत की है, ताकि हर बुजुर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित हो सके।

मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के वीर सपूतों को नमन किया। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। कारगिल में मिली विजय भारत के साहस की भी विजय थी, संयम की भी विजय थी, मर्यादा और मातृभूमि-भक्ति की भी विजय थी। इस पावन दिवस पर हम वीर शहीदों को कृतज्ञता और श्रद्धा के साथ स्मरण करते हैं। उनका बलिदान हमें राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को जीवन में उतारने की सतत प्रेरणा देता है। इनके साहस और बलिदान ने भारत की रक्षा की अमर गाथा लिखी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव