(अपडेट) मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
दिल्ली के शालीमार बाग के टीपी ब्लॉक में सीवर लाइन उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करती


नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र से निकलने वाली मुनक नहर पर इंद्रलोक से दिल्ली बॉर्डर तक जल्द ही एलिवेटेड रोड बनना शुरू हो जाएगी। इसके पूरा होने के बाद इलाके के लोगों को भी ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि मुनक नहर के किनारे नया रिवरफ्रंट विकसित होगा।

मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेतेर के पीतमपुरा के टीपी ब्लॉक, वीपी ब्लॉक, एलपी ब्लॉक और एचडी ब्लॉक में नई सीवर लाइन के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसकी परियोजना की लागत 60 लाख रुपये है। इसके साथ ही एसपी-1 से एसपी-65 तक 11 लाख रुपये के बजट से तैयार की गई नई सड़क का उद्घाटन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 91 लाख रुपये की लागत से एसपी-टीपी की अन्य गलियों के टेंडर भी प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य एक सुनियोजित तरीके से हो रहे हैं ताकि लोगों को स्थायी समाधान मिले।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद वीपी और एफपी ब्लॉकों में 54 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया। साथ ही जेपी और केपी ब्लॉक में 35 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई आरएमसी रोड निर्माण कार्य और जेपी ब्लॉक में 6 लाख रुपये की लागत से बच्चों के लिए विकसित किए गए खेल स्टेशन का भी लोकार्पण किया गया। इसके अलावा जेपी, केपी, एमपी, एलपी ब्लॉकों में 1.35 करोड़ रुपये की लागत से आरएमसी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जेडी ब्लॉक में हाई मास्क लाइट भी दो लाख रुपये की लागत से लगाई जा चुकी है। यह सभी योजनाएं स्थानीय नागरिकों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुनक नहर से जुड़ी एलिवेटेड सड़क परियोजना के बारे में भी जानकारी साझा की और बताया यह सड़क इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक बनेगी और आउटर व इनर रिंग रोड के बीच की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस रोड के बन जाने से ट्रैफिक की समस्या बहुत हद तक कम होगी। इस योजना में नहर के दोनों ओर सड़क और ऊपर एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे यह क्षेत्र दिल्ली के सबसे सुंदर इलाकों में गिना जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रेमबाड़ी पुल से सिंगलपुर गांव तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना कार्य का भी निरीक्षण किया और शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही लाला जगत नारायण मार्ग पर एनएसपी से मधुबन चौक पर प्रस्तावित यू टर्न (40 लाख रुपये) का भी शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में चल रही अन्य परियोजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 15 नए 'आरोग्य मंदिर' खोले जा रहे हैं, जो प्राइमरी हेल्थ केयर की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। साथ ही मैक्स अस्पताल के पास में स्थित वर्षों से अधूरा पड़ा भवन अब एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाएगा। हर ब्लॉक में नई जल पाइपलाइन और सीवर लाइनें बिछाई जा रही हैं, ताकि सड़क निर्माण कार्य के पहले ही बुनियादी समस्याओं का हल निकाला जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव