Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांधीनगर, 26 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से दक्षिण जोन के कांकरिया लेक फ्रंट परिसर में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर 22 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित की गई बाल वाटिका का बीती रात लोकार्पण किया।
अहमदाबाद महानगर पालिका के प्राणी उद्यान विभाग के अधीन आने वाली बाल वाटिका का उद्घाटन 1956 में किया गया था। बाल वाटिका में मौजूदा समय के अनुसार बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां तैयार की गई हैं। बाल वाटिका को पीपीपी के आधार पर पुनर्विकसित, आधुनिकीकरण और उन्नयन किया गया है।
बाल वाटिका में विभिन्न गतिविधियों को इस प्रकार तैयार किया गया है जिससे कि मौजूदा समय के अनुसार बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास सुनिश्चित हो सके। इसके लिए बाल वाटिका का पीपीपी के आधार पर पुनर्विकास, आधुनिकीकरण और उन्नयन किया गया है। बाल वाटिका का पुनर्विकास, आधुनिकीकरण और उन्नयन करने के बाद यहां आने वाले बच्चों और अभिभावकों के मनोरंजन और आनंद के लिए विभिन्न गतिविधियां उपलब्ध होंगी।
इस बाल वाटिका एंट्री टिकट के साथ कुछ गतिविधियों को निःशुल्क भी रखा गया है, जिनमें कॉइन हाउस, कांच घर (एसी), शू हाउस, लैंडस्केप गार्डन, सेल्फी जोन और ग्वोल स्टेशन शामिल हैं।
लोकार्पण अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, शहर के विधायक सभी विधायक, उप महापौर जतिन पटेल, मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी और महानगर पालिका के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad