Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चुराचांदपुर (मणिपुर), 26 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने चुराचांदपुर जिले में दो अलग-अलग अभियानों के तहत मादक पदार्थ तस्करी के गंभीर मामलों का खुलासा किया है।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने टोंजांग गांव निवासी 53 वर्षीय हाउसुआनलाल फियामफू को बेहियांग बस पार्किंग से गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी में पुलिस को 168 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपने साथी 33 वर्षीय लम्मिनलाल हाओकिप, निवासी थोंगखोलुई गांव का नाम उजागर किया, जिसे खेंजांग गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों द्वारा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक होंडा एक्टिवा स्कूटर को केंद्रीय चुराचांदपुर स्थित वाहन पार्किंग से जब्त किया गया।
दूसरी कार्रवाई में, सुरक्षा बलों ने जिरीबाम जिले के एफसीपी चेक पोस्ट पर एक टाटा ट्रक की तलाशी ली। इसमें 220 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। खुमजी गांव, नोनी जिला निवासी ट्रक चालक एसके काफुनलुंग (43 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश