Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कूचबिहार, 26 जुलाई (हि.स)। जिले के सागरदिघी से अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। शनिवार को राहगीरों ने वृद्ध महिला का शव सागरदिघी में बहते हुए देखा। इसकी सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वृद्ध महिला की मौत मौत कैसे हुई। कोतवाली थाने की पुलिस वृद्ध महिला की शिनाख्त में जुट गई है। शहर के हृदय स्थल सागरदिघी से वृद्ध महिला शव बरामद होने से प्रशासनिक निगरानी पर सवाल उठना शुरू हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार