वीर शहीदों की याद में भाजपा का मसाल जुलूस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मशाल जुलूस में शामिल भाजपाई


कटिहार, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ मसाल जुलूस निकालकर देश के वीर शहीदों को नमन किया। भाजपा के विभिन्न मोर्चाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेश शाह के नेतृत्व में शहीद स्तंभ पर दीप जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। वहीं, महिला मोर्चा ने शहीद मेजर आशुतोष और शहीद रविंदर यादव के परिवार को सम्मानित किया।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कश्यप के नेतृत्व में मसाल जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीदों को नमन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल चौधरी, एमएलसी अशोक अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह