Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला
महामंत्री बीरबल स्वामी ने कहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इतिहास
में पहली बार सीईटी के पेपर देने वाले बच्चों के लिए शानदार व्यवस्था की है। इसके लिए
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व सरकार के सभी मंत्री व सभी प्रशासनिक अधिकारी प्रशंसा
के पात्र हैं।
बीरबल स्वामी ने शनिवार काे कहा कि इस बार सीईटी की परीक्षा देने वाले बच्चों व उनके
अभिभावकों के लिए आने-जाने की व्यवस्था, रहने व खाने-पीने की व्यवस्था इतने बेहतरीन
तरीके से की गई है, कि इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इससे अभिभावकों व परिक्षार्थियों में खुशी
की लहर है और उनके चेहरे पर साफ तौर से सरकार के प्रति धन्यवाद की छवि नजर आ रही है।
अभिभावकों व विद्यार्थियों का कहना है कि सही मायने में मुख्यमंत्री ने अपना फर्ज निभाया
है। बीरबल स्वामी ने बच्चों को सुविधाएं देने पर मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री रणवीर
गंगवा का आभार प्रकट किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर